Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे, जो उनके साउथ भारतीय सिनेमा में डेब्यू को खास बनाता है। फिल्म में अक्षय के साथ मोहनलाल, प्रभास और विष्णु मांचू जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। रिलीज हुए नए पोस्टर में सभी प्रमुख कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
फिल्म 'कन्नप्पा' के पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि प्रभास रुद्र की भूमिका में दिखाई देंगे। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म छठी से आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त की कहानी पर आधारित है। फिल्म के निर्माता मोहन बाबू हैं। 'कन्नप्पा' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि इसका टीजर 1 मार्च, 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे