Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 27 फरवरी (हि.स.)। पुणे दुष्कर्म मामले के आरोपित दत्तात्रय गाडे पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुणे पुलिस की 13 टीम आरोपित की गहन तलाश कर रही हैं। गृहराज्यमंत्री योगेश कदम ने गुरुवार को बताया कि आरोपित की पहचान करके उसका ठिकाना ट्रेस कर लिया गया है और आज शाम तक उसे गिरफ्तार किये जाने की संभावना है।
योगेश कदम ने बताया कि पुणे दुष्कर्म मामले की पुलिस सरगर्मी से जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस आरोपित 36 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पुणे पुलिस ने आरोपित को शीघ्र पकड़ने के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। साथ ही आरोपित का पता बताने वाले को पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है। योगेश कदम ने बताया कि आरोपित को आज शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सरकार उसे कड़ी दिलाने का प्रयास करेगी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सुबह स्वारगेट एसटी बस डिपो परिसर में आरोपित ने 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया था और मौके से फरार हो गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वारगेट पुलिस स्टेशन की टीम ने मामला दर्ज कर आरोपित की सीसीटीवी के माध्यम से छानबीन शुरू की है। पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की 13 टीमें अनेक क्षेत्रों में छानबीन कर रही हैं।
---------------------------------------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव