Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवसागर (असम), 27 फरवरी (हि.स.)। शिवसागर में महाशिवरात्रि का तीसरा दिन पूरे धार्मिक उत्साह और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही हजारों श्रद्धालु ऐतिहासिक शिवदौल मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
शिवसागर के इस ऐतिहासिक मंदिर में 25 फरवरी से चार दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिससे पूरा शहर भक्तिमय और उत्सवमय माहौल में डूबा हुआ है।
इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धालु उपवास रखते हुए भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और देश, समाज तथा अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
हर वर्ष की भांति इस बार भी उत्सव के साथ एक विशाल मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए 500 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया है। इस उत्सव को देखते हुए प्रशासन ने आज शिवसागर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। मेले का उद्घाटन जोरहाट लोकसभा के सांसद एवं कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई तथा राइजर दल के प्रमुख एवं शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश