Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। बारिश के पूर्वानुमान के बीच, कश्मीर में कई जगहों पर ताजा बर्फबारी हुई जबकि बुधवार को लगातार दूसरे दिन रुक-रुक कर बारिश जारी रही।
आज प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग और अन्य स्थानों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे घाटी में तापमान में गिरावट आई।
स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता आदिल मकबूल द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, साधना टॉप और जोजिला दर्रे में 2 फीट की गहराई तक बर्फ दर्ज की गई। जेड गली, गुरेज, सिंथन टॉप और गुलमर्ग में आज एक-एक फीट की गहराई तक बर्फ दर्ज की गई जबकि सोनमर्ग में 1.5 फीट और दूधपथरी में 8 इंच तक बर्फ दर्ज की गई।
पहलगाम और कुपवाड़ा में पिछले 24 घंटों में 20 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई जबकि जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में इस अवधि के दौरान 7.8 मिमी बारिश हुई।
श्रीनगर में ठंड लौट आई क्योंकि शहर में अधिकतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने अपने सप्ताह भर के मौसम पूर्वानुमान में कहा कि अगले दो दिनों में कश्मीर और जम्मू दोनों संभागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
अहमद ने कहा कि 1 और 2 मार्च को आमतौर पर बादल छाए रहने के बीच, छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है साथ ही उन्होंने कहा कि 3 मार्च को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि 4 और 6 मार्च को आमतौर पर शुष्क मौसम की उम्मीद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता