राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश शुरू
फतेहपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, खासमऊ, खागा में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 की रिक्त सीटों के लिए प्रवेश किया जाना है। गुरुवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुम
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश शुरू


फतेहपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, खासमऊ, खागा में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 की रिक्त सीटों के लिए प्रवेश किया जाना है।

गुरुवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बच्चों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा। जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि आगगामी 15 मार्च है। परीक्षण के उपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन की तिथि 20 मार्च, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 27 मार्च एवं सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च से प्रारम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि छात्र आवेदन पत्र राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, खासमऊ, खागा से 28 फरवरी से किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे के बीच निःशुल्क ऑनलाईन (ats.upsdc.gov.in) अथवा विद्यालय से प्राप्त कर सकता है और जमा भी कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार