Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने चित्रकूट में नवीन राम दर्शन और दीनदयाल प्रतिमा का किया अनावरण भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे। वे यहां राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर दीन दयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी अगुवानी की। कार्यक्रम में कथावाचक मोरारी बापू समेत कई नेता और मंत्री मौजूद हैं।
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मोरारी बापू ने नवीन राम दर्शन और पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का रिमोट दबाकर अनावरण किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नानाजी जैसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देना कितना उचित है, मालूम नहीं। कुछ लोगों के जीवन ऐसे होते हैं, वो युगों तक अपना असर छोड़ते हैं और युग को परिवर्तनकारी बनाने का काम करते हैं। नानाजी उनमें से एक हैं।
शाह ने कहा कि राजनीति में अजातशत्रु जीवन जीकर दुनिया छोड़कर जाना बड़ी बात है। मैंने किसी को नानाजी के बारे में कभी गलत बात करते नहीं सुना। चाहे वो पक्ष का हो चाहे विपक्ष को हो। उन्होंने कहा कि राजनीति में रहते हुए सर्व स्वीकृति लाना भी कठिन है। इतने लंबे जीवन में नानाजी का विरोध करने का साहस किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में जनता कई नेताओं को राजनीति छुड़वाती है। नानाजी ने 60 की उम्र में जब जनता पार्टी अधिकार में थी तब निर्णय किया कि 60 के हो गए बाकी का जीवन एकात्मवाद को जमीन पर उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नानाजी ने कोई बुराई अपने को छूने नहीं दी और पूरा जीवन बुराइयों को दूर करने में प्रयत्नशील रहे।
जारी....
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत