Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के नाथनगर थाना अंतर्गत राजीव कुमार हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित रंजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को डीएसपी 2 राकेश कुमार ने दी।
डीएसपी ने बताया कि बीते 11 फरवरी को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव की हत्या शंकरपुर दियारा (नाथनगर) में कर दी गई थी। इस संबंध में नाथनगर थाना में मामला दर्ज किया गया था। 26 फरवरी को इस कांड का मुख्य आरोपी रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना में संलिप्त 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछ-ताछ में बताया कि राणा मंडल से मेरा विवाद था। हम दोनों के बीच विवाद में राजीव कुमार आया जो मुझे पसंद नहीं आया। इस कारण मैंने दबिया से राजीव कुमार के सिर पर वार कर दिया। गिरफ्तार रंजित मंडल बड़ी खंजरपुर का रहने वाला है। इसके खिलाफ बरारी थाना में बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम से संबंधित मामला दर्ज है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर