Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। फर्जी बिल के माध्यम से राशि गबन करने के मामले में गढवाल सभा फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में कार्यालय जिला रजिस्ट्रार ऑफ़ सोसाइटीज़ फऱीदाबाद से प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में गढवाल सभा फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष देव सिहं गोसाई व कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन पर आरोप लगाए गए थे कि सभा के पदाधिकारियों द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए गढवाल सभा की राशि का गबन किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2016 से 2019 के बीच के लगभग 200 बिलों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि ये बिल फर्जी बनाए गए थे और इन बिलों के माध्यम से करीब 90 लाख रुपये का गबन किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा की टीम द्वारा गढवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष देव सिहं गोसाई निवासी सैक्टर -48, फरीदाबाद व कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा निवासी सैक्टर -49, फरीदाबाद को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर