Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरविंद्र कौर बोली-विधायक ने बनाया था मानसिक दबाव, गलती की स्वीकार
फरीदाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी हरविंद्र कौर ने भाजपा को दिया समर्थन वापस ले लिया है। हरविंद्र ने 21 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक सतीश फागना ने उन पर मानसिक दबाव बनाया था। हरविंद्र और उनके पति हरजिंद्र सिंह ने गुरुवार काे मीडिया से बातचीत में अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता और विधायक सतीश फागना उनके घर आए थे। दबाव में आकर उन्होंने जल्दबाजी में यह निर्णय लिया। उन्होंने उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने समर्थन के बदले लाखों रुपए लिए हैं। हरविंद्र ने स्पष्ट किया कि वह आज भी कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वह कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने जल्दबाजी में दिए समर्थन के लिए जनता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से वो जनता की सेवा कर रही हैं। वह कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार जारी रखेंगी और जनता का जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार करेंगी। वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही प्रत्याशी वही हैं, जिन्हें न केवल कांग्रेस, बल्कि आम आदमी पार्टी ने भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन ना भरकर कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा और चुनावी मैदान में उतरी थीं और आज वह बीजेपी को दिया समर्थन वापिस लेकर फिर कांग्रेसी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर