Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 24 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन रमजान के पवित्र महीने के लिए पूरी तरह से तैयार है और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कल एक उच्च स्तरीय बैठक होगी।
श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने कहा कि अनिर्धारित बिजली कटौती चिंता का विषय है लेकिन स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के दौरान भी बिजली आपूर्ति संतोषजनक थी और अधिकारियों को रमजान में भी सुचारू बिजली आपूर्ति की उम्मीद है।
मौसम की चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बारिश ने बिजली आपूर्ति को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित नहीं किया है और 90 प्रतिशत आपूर्ति लाइनें चालू हैं। उन्होंने कहा कि हवाई और रेल परिवहन सुचारू रूप से चल रहे हैं जबकि सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता