Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। पैट परीक्षा परिणाम में हुए गड़बड़ी को लेकर छात्र राजद ने गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पैट परीक्षा परिणाम में जो व्यापक गड़बड़ी हुई है। उसे जल्द से जल्द सुधर जाए। वरना चरणबद्ध आंदोलन होगा। जिसको लेकर आज छात्र राजद के द्वारा घंटों प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर नारेबाजी की गई। छात्र राजद ने इस गड़बड़ी को एक बड़ी योजना बताया।
उन्होंने कहा कि ऐसा होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाता है। यह छात्रों के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ है। आक्रोशित छात्र राजद के दर्जनों सदस्यों ने कुलपति के खिलाफ भी नारेबाजी की। विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि पैट जैसे परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके पश्चात पैट परीक्षा परिणाम में व्याप्त गड़बड़ी का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है। छात्रों की रिजल्ट संबंधित समस्या आ रही है। अधिकांश छात्र रिजल्ट में व्याप्त गड़बड़ी की बात बता रहे हैं।
छात्र राजद ये मांग करती है कि अविलंब रिजल्ट में संशोधन कर छात्रों की समस्या समाधान किया जाए। अन्यथा छात्र राजद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेगी। उल्लेखनीय है कि इसी विश्वविद्यालय में पैट जैसे परीक्षा में 16 अंक ग्रेस देकर छात्रों को पास किया गया जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। 16 अंक ग्रेस वाले अगर प्रोफेशनल बनेंगे तो छात्रों का भविष्य का क्या होगा। अविलंब इन सभी समस्याओं का कुलपति समाधान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर