एक मार्च को महापौर के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
जगदलपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम के महापौर संजय पांडे के साथ पार्षदगण शनिवार एक मार्च को दंतेश्वरी मंदिर के सामने सुबह 10.30 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। आज गुरुवार सुबह कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने महापौर संजय पांडे सहित निगम आयुक्त निर्भय स
1 मार्च को महापौर का  शपथ ग्रहण


जगदलपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम के महापौर संजय पांडे के साथ पार्षदगण शनिवार एक मार्च को दंतेश्वरी मंदिर के सामने सुबह 10.30 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। आज गुरुवार सुबह कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने महापौर संजय पांडे सहित निगम आयुक्त निर्भय साहू अपने टीम के साथ पहुंचे थे। शनिवार को शपथ ग्रहण मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। जबकि प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण देव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, निवर्तमान महापौर सफिरा साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद्र भंजदेव, पूर्व विधायक संतोष बाफना, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सभी समाज प्रमुख, अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के के नेता, कार्यकर्ता सभी मीडिया के साथी मौजूद रहेंगे।

नगर निगम के कुल 48 सीटाें में से इस बार भाजपा ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 16 और निर्दलीय को दो सीटें मिली है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहर के विकास व नागरिकों के लिए कई अहम बातें व घोषणाएं हो सकती है। नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जिन कामों को बर्बाद किया है, उसे प्राथमिकता में पूरा किया जाएगा। जो कहा है वो कर के दिखाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प मिशन 2047 विकसित भारत के तहत हम दीर्घ और अल्पकालीन योजना बनाकर शहर को बेहतर स्वरूप देंगे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे