आआपा विधायकों ने किया विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायकों ने आज विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोकने के मामले को लेकर परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और पार्टी के अन्य विधायक शामिल
आआपा के विधायको ने विधानसभा में प्रवेस न करने देने पर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया


नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायकों ने आज विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोकने के मामले को लेकर परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और पार्टी के अन्य विधायक शामिल थे।

आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं। उन्होंने कहा कि ‘जय भीम’ के नारे लगाने पर तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायकों को सदन से निलंबित किया गया। आज आआपा विधायकों को विधान सभा परिसर में जाने नहीं दिया गया।

आतिशी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में पुलिस अधिकारियों द्वारा सदन के बाहर ही पुलिस बैरिकेड लगाकर विपक्षी विधायकों को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर जाने से रोका गया हो।

उधर, आआपा के प्रदर्शन पर भाजपा सांसद कैलाश गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी विधायक को सदन से बाहर किया गया। 2015 से लेकर 2025 तक भाजपा के विधायकों को कई बार सदन से निष्कासित किया गया। ओम प्रकाश शर्मा को तो पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया था।

भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वह दिल्ली की जनता का ध्यान कैग के मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रही है। कैग की रिपोर्ट पटल पर आ चुकी है। पूरी दिल्ली की जनता का ध्यान आआपा के नेताओं पर है कि उन्होंने इतना बड़ा घोटाला कैसे किया।

उल्लेखनीय है कि आआपा के 21 विधायकों को तीन दिनों के लिए सदन से निलंबित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी