राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट का हिन्दू मिलन सह हनुमान चालीसा पाठ आयाेजित
अररिया 26 फरवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट की ओर से साप्ताहिक हिन्दू मिलन सह हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम परवाहा के दुर्गा मंदिर परिसर में आयाेजित हुआ,जिसमें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के साथ भजन, कीर्तन और हिन्दू राष्ट्र निर्माण को लेकर संवा
अररिया फोटो:साप्ताहिक हनुमान चालीस के दौरान फ्रंट के सदस्य


अररिया 26 फरवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट की ओर से साप्ताहिक हिन्दू मिलन सह हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम परवाहा के दुर्गा मंदिर परिसर में आयाेजित हुआ,जिसमें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के साथ भजन, कीर्तन और हिन्दू राष्ट्र निर्माण को लेकर संवाद स्थापित किया गया।

फ्रंट के प्रदेश महासचिव सुबोध मोहन ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा रेणुगांव मंडल अध्यक्ष विकाश कुमार झा ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करवाया,जिसके उपरांत मिशन हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लिए देश मे शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून,समान नागरिक संहिता कानून लागू करने, वक्फ बोर्ड और काशी मथुरा सहित सभी धर्मिक स्थलों की मुक्ति हेतु पूजा स्थल कानून की समाप्त करने तथा धर्मांतरण पर रोक आदि मांगो के समर्थन में निरंतर साप्ताहिक हिन्दू मिलन सह हनुमान चालीसा पाठ और संवाद जारी रखने की बात कही।

मौके पर फ्रंट के प्रदेश महासचिव सुबोध मोहन ठाकुर ने फ्रंट द्वारा साप्ताहिक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम होने की बात कही।मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के सदस्य राकेश कुमार मिश्र,कृत्यानंद मंडल,राजेश केशरी, छोटू पूर्वे,अशर्फी मंडल,गिरधारी मंडल,मनोज केशरी,पप्पू केशरी,अंशू झा आदि सनातनी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर