Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 26 फरवरी (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए हैं। उन्होंने मध्यरात्रि पत्नी राधिका शाक्य के साथ मंदिर में दर्शन करने के बाद विशेष पूजा की। ओली यहां करीब 45 मिनट रुके।
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया। ओली ने दर्शनार्थियों के लिए किए गई व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री बद्री पांडे के अलावा पशुपति क्षेत्र विकास कोष के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
पर्यटन मंत्री पांडे ने बताया कि ओली ने मंदिर परिसर के चारों ओर घूमकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ओली अपने दूसरे कार्यकाल में सिर्फ एक बार दर्शन करने पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने सोने की जलहरी चढ़ाई थी। महाशिवरात्रि पर पशुपतिनाथ का दर्शन करने वाले ओली पहले कम्युनिष्ट प्रधानमंत्री बन गए हैं। ओली तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास