Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 26 फ़रवरी (हि.स.)।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जालौन में मौजूद शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए कतारबद्ध दिखाई दिए। महिला-पुरुष सभी भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए आतुर दिखाई दिए।
जिले के हुल्की माता मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर, भूरेश्वर मंदिर समेत सभी प्रमुख और मोहल्लों के मंदिरों पर श्रद्धा के साथ भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। बम-बम बोले के जयकारा से मंदिर गूंज रहा था। हर-हर महादेव से शिव मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।
हर तरफ लोगों का जोश और जुनून देखने को मिल रहा था। रात के अंधेरे के सन्नाटे को चीरते हुए श्रद्धालु मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए पूरी तरह से उत्साहित और ऊर्जा से भरे नजर आए।
पौराणिक और ऐतिहासिक मान्यताओं की वजह से प्रमुख मंदिरों पर लोग बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जल चढ़ाने को आतुर थे। इन मंदिरों पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा