फतेहाबाद : साइबर ठगों ने बिना ओटीपी महिला के क्रेडिट कार्ड से हजारों निकाले
फतेहाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। साइबर ठगों ने गांव बड़ोपल की एक महिला के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी से हजारों रुपये की राशि हड़प ली। महिला के पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज, ठगों ने उसे हजारों की चपत लगा दी। महिला को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता