Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव-2025 के तहत राज्य के 50 विकासखंडों में आज रविवार काे तीसरे और अंतिम चरण मतदान में सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों में मतदाता पूरे उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा। तृतीय चरण में 30 हजार 990 पंच, 3 हजार 802 सरपंच, 1 हजार 122 जनपद सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है। वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में सुबह 6.45 बजे से मतदान जारी है ,दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतों की गिनती की जाएगी।इसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर की है। तीसरे चरण में मतदान के लिए 11 हजार 430 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 26 लाख 37 हजार 306 पुरूष, 26 लाख 91 हजार महिला एवं 65 अन्य सहित कुल 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता मतदान करेंगे।निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के नगरी में सुबह 9 बजे तक 17.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है ।बेरला और साजा ब्लॉक में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान जारी है ।यहां महिला मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। दुर्ग के धमधा विकासखंड में 119 ग्राम पंचायतों के लिए मत डाले जा रहे हैं।
शनिवार को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुआ था। सभी केन्द्रों में मतदान दल सुरक्षित पहुंच गए हैं।
इस चरण में कुल 98,888 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इनमें पंच पद के 76,199, सरपंच पद के 17,191, जनपद सदस्य के 4,659 व जिला पंचायत सदस्य के 839 अभ्यर्थी शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 11,430 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 53,28,371 है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा