Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- समर वैली स्कूल टीम और मेथोडिस्ट इंटर कॉलिज के मध्य खेला गया मैच ड्रा
मुरादाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वाधान मे आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबाल विमेंस लीग 2024-25 दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। आज प्रतियोगिता में समर वैली स्कूल टीम और मेथोडिस्ट इंटर कॉलिज के मध्य मैच खेला गया जो ड्रा हो गया। दूसरा मैच ज़ेडएफए और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें ज़ेडएफए ने 1-0 से जीत दर्ज की।
ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि समर वेली स्कूल टीम और मेथोडिस्ट इंटर कॉलिज के मध्य मैच के पहले माध्यन्तर मे दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने अच्छे मूवी बनाये पर गोल करने मे सफलता नहीं मिली। समर वेली की तर्ज़ आक्रमक पंक्ति की खिलाडी नेनसी की एक किक गोलपोस्ट से लग कर वापस आ गई, खेल के दूसरे माध्यन्तर मे मेथोडिस्ट की खिलाडी ऐश्वरया ने योजना बद्द तरीके से अक्रमण किये पर सफलता नहीं मिली, खेल के अंतिम क्षणों में समरवेली की खिलाडी माविया नूर की एक शानदार किक जो गोल मे बदल सकती थी मेथोडिस्ट की गोलकीपर ने उसे लपक लिया और अपनी टीम को हर से सुरक्षित कर लिया, इस तरह गे मैच 0-0 से बराबर रहा।
दूसरा मैच ज़ेडएफए और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गाया जो बेहद रोमांचकारी रहा। खेल के पहले माध्यन्तर मे ज़ेडएफए की खिलाडी वर्षा ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, खेल का दूसरा माध्यन्तर मे भी ज़ेडएफए के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त गोल पर अटेक किये पर आज एमपी एस की गोलकीपर इरम खान ने कमसे कम 6 ऐसे गोल सुरक्षित किये जो लगता था बॉल गोल मे चली गई, आज एमपीएस की गोलकीपर ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन का दर्शकों का मन मोह लिया और उनकी वजह से मैच का स्कोर खेल ख़त्म होने पर 1-0 रहा। इस तरह आज ज़ेडएफए ने ये मैच 1-0 से जीत लिया। निर्णायक मण्डल मे माधुरी देवी, राजकुमारी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज़ रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत माधुरी देवी ने किया व संचालन महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने किया। इस अवसर पर एमपीएस के प्रिंसिपल मोहम्मद शकील, निहाल, भावना, पवन, मुहम्मद फहीम आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल