दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग घायल
जम्मू, 22 फरवरी (हि.स.)। रियासी जिले में बारादरी पुल पर शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर में तीन लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए रियासी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारादरी पुल पर दो मोटरसाइकिलों की
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग घायल


जम्मू, 22 फरवरी (हि.स.)। रियासी जिले में बारादरी पुल पर शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर में तीन लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए रियासी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बारादरी पुल पर दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए रियासी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान गंगदीप सिंह (19) पुत्र स्वर्ण सिंह, अक्षय कुमार (22) पुत्र सुरम चंद दोनों निवासी पौनी और आफताब हुसैन (18) पुत्र नजीर अहमद निवासी सीला के रूप में हुई है। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता