Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 22 फ़रवरी (हि.स.)। क्षेत्र के गांव कुम्हरई के पास जुगसना रजवाहे की पटरी कट गई। इससे किसानों की दर्जनों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। खुदाई के लिए तैयार आलू की फसल में पानी भर जाने से सड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। किसानों का आरोप है कि नहर से अधिक पानी छोड़ दिया गया। इससे रजवाहा ओवरफ्लो हुआ और पटरी कट गई। फोन करने के बावजूद विभाग ने संज्ञान नहीं लिया। अखिरकार ग्राम प्रधान और किसानों को खुद ही जेसीबी मंगवाकर पटरी की मरम्मत करानी पड़ी। मरम्मत के बाद सींचपाल और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। लेखपाल ने फसलों के नुकसान की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। प्रभावित किसानों में सुरेश, महेश, मुकेश, जयवीर, चित्रा, लालता प्रसाद, बनी सिंह और महीपाल शामिल हैं। क्षेत्र में पहले भी रजवाहों और नहर के कटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन सिंचाई विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना