Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सरकार ने नई अधिसूचना जारी कर मंत्री से मंत्रालय बदले
चंडीगढ़, 22 फरवरी (हि.स.)। पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार में एक अनोखा मामला सामने आया है। पंजाब में प्रशासनिक सुधार विभाग केवल फाइलों में ही चल रहा था। इस विभाग का बकायदा एक मंत्री भी तैनात किया गया था लेकिन असल में यह विभाग पंजाब में ही नहीं था।
करीब 20 माह के कार्यकाल के दौरान मंत्री ने न तो इस विभाग की कोई बैठक बुलाई और न ही उन्हें स्टाफ या दफ्तर अलाट किया गया। दो दिन पूर्व मंत्री और विभाग आवंटन
का मामला खुला। इसके बाद शुक्रवार की रात एक अधिसूचना जारी करके पंजाब सरकार ने साफ किया कि राज्य में इस तरह का कोई विभाग नहीं है। अब मंत्री के पोर्ट फोलियो में भी बदलाव किया गया है। पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्री के विभागों में बदलाव कर दिया है। अब कुलदीप धालीवाल के पास सिर्फ एनआरआई विभाग है।
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के पास पहले कृषि एवं किसान कल्याण विभाग था। सरकार ने 1 जून 2023 को उनके विभागों में बदलाव किए गए। कृषि और कल्याण विभाग गुरमीत सिंह खुड्डियां को दिया गया। धालीवाल को एनआरआई मामले और प्रशासनिक सुधार विभाग सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा