पांकी रोड जनकपुरी में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत
पलामू, 22 फ़रवरी (हि.स.)।जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के पांकी रोड जनकपुरी में हाइवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक पांकी की ओर से मेदिनीनगर की ओर आ रहा था, जबकि हाइवा मेदिनीनगर की ओर से पांकी की ओर जा रहा था। युवक की
घटनास्थल पर लगा हाइवा


पलामू, 22 फ़रवरी (हि.स.)।जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के पांकी रोड जनकपुरी में हाइवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक पांकी की ओर से मेदिनीनगर की ओर आ रहा था, जबकि हाइवा मेदिनीनगर की ओर से पांकी की ओर जा रहा था। युवक की पहचान पांकी बाजार में मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद असमत (35) के रूप में हुई है। युवक मेदिनीनगर क्यों आ रहा था? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के बाद चालक एवं सहचालक घटनास्थल से कुछ दूर पर हाइवा को छोड़कर फरार बताये जाते हैं। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को बाइक सवार युवक पांकी की ओर से मेदिनीनगर की ओर आ रहा था, जबकि हाइवा बालू लेकर पांकी रोड की ओर जा रहा था। जनकपुरी में पहुंचने पर बाइक सवार एक टेंपो से बचने के लिए जैसे ही मुड़ा, अनियंत्रित होकर गिर गया। इसी क्रम में सामने से आ रहे हाइवा ने ब्रेक मारते मारते उसे अपनी चपेट में ले लिया। हाइवा के रौंदने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का हेलमेट पूरी तरह से फट गया। मोहम्मद असमत ठीकेदार का काम करता था। उसका पानी प्लांट भी है।

घटना के बाद युवक को इलाज के लिए पास के आशी केयर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हाइवा को जब्त कर टीओपी -दो में रखा गया है।

इधर, इस दुर्घटना के बाद पांकी रोड कुछ समय के लिए जाम हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार