Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 22 फ़रवरी (हि.स.)। वरिष्ठ नागरिक समाज को अपने अनुभवों से मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं और उनके जीवन को सजीव और खुशहाल बनाने के लिए विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत हैं। नाहन में आस्था वेलफेयर सोसाइटी ने एक ऐसा ओल्ड केयर होम स्थापित किया है, जहां बुजुर्गों के लिए न केवल आरामदायक आवास उपलब्ध है, बल्कि उन्हें पढ़ने, खेलने, और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह सेंटर बुजुर्गों को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय रखने में मदद करता है।
शनिवार काे इस ओल्ड केयर सेंटर का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बुजुर्गों के लिए मॉडलिंग, गायन, डांस और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर केयर सेंटर के अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि ओल्ड केयर सेंटर अब एक ऐसा केंद्र बन चुका है, जहां बुजुर्गों का मनोरंजन और मानसिक शांति दोनों सुनिश्चित की जाती है।
असलम खान ने कहा कि यह सेंटर सभी बुजुर्गों के लिए एक आश्रय स्थल है जहां वे अपनी प्रतिभाओं को दिखा सकते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर हम चाहते थे कि बुजुर्गों को एक मंच मिले, जहां वे अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन कर सकें।
आज के कार्यक्रम में नगर के कई बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी विशेष प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस पहल से न केवल बुजुर्गों का आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि वे एक दूसरे के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर