Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 22 फरवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छत्रपति संभाजीनगर की एक दिवसीय यात्रा के दौरान घृष्णेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा ऐतिहासिक एलोरा गुफाओं का भ्रमण किया। इस दौरे पर छत्रपति संभाजीनगर में पहुंचने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मंत्री संजय शिरसाट ने उपराष्ट्रपाति का स्वागत किया।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति ने 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक घृष्णेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल एलोरा गुफाओं में कैलाश मंदिर (गुफा संख्या 16) का दौरा किया। अधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति ने गुफा में मूर्तियों का गहनता से अवलोकन किया तथा 20 से 25 मिनट के अपने दौरे के दौरान कैलाश गुफा में रामायण पैनल भी देखा। यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एलोरा पर एक गाइडबुक भी भेंट की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव