Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में उत्तराखंडवासियों के लिए अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर आज हरिद्वार के कांग्रेस के नेताओं ने देवपुरा चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के बेलगाम मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सदन में पर्वतीय समाज को लेकर की गयी अमर्यादित टिप्पणी से उत्तराखंड की शहादत व वीरांगनाओं का अपमान हुआ है। मंत्री द्वारा वैमनस्य पैदा करने वाली टिप्पणी से सम्पूर्ण उत्तराखंडवासी आहत हैं। विधानसभा सदन में जिन शब्दों का प्रयोग किया गया, उसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा षड्यंत्र के तहत उत्तराखंड में क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, जिसको उत्तराखंडवासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और यदि जल्द से जल्द मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का इस्तीफा नहीं होता, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
विरोध प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व पार्षद उदयवीर चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रधान दिनेश वालिया, मनोज सैनी, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरुण बालियान, अजय गिरी, तरुण व्यास, दीपक पांडे, बलराम गिरी कड़क, पार्षद सोहित सेठी, शहाबुद्दीन अंसारी, कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, श्रमिक नेता विकास सिंह, मोहनलाल राणा, अवशेष कुमार, हिमांशु राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि इदरीस मंसूरी, वार्ड अध्यक्ष केशव काम्बोज, नागेश रावत, योगेश पाण्डेय , रोहित सिंह आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला