Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को बारापुला रोड पर पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं, मूलचंद अंडरपास पंप के उन्नयन कार्य और भैरो मार्ग से सरायकाले खां ‘रिंग रोड’ के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों को ऐसा बनाएंगे कि लोग इस पर चलकर गर्व महसूस करेंगे।
प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क सुदृढ़ीकरण के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुगम यातायात और बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचेंगी। इन कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता है। जनता को जल्द अच्छी सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी।
इससे पहले प्रवेश वर्मा ने बारापुला रोड पर पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं का निरीक्षण के बाद कहा कि यहां फेज 3 का काम चल रहा है। उन्होंने मूलचंद अंडरपास पंप के उन्नयन कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दिल्ली में कई सड़कों और फ्लाईओवर के नीचे बारिश का पानी भरने की समस्या है। मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे हर बार बारिश के मौसम में पानी भरने की शिकायतें मिलती हैं। उन्होंने संबंधी अधिकारियों से अभी से इन स्थानों पर जलभराव की समस्या दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dhirender Yadav