Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 22 फ़रवरी (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिले में किए जा रहे अवैध अफीम विनष्टीकरण कार्य की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत क्षेत्रों में अफीम विनष्टीकरण सुनिश्चित किया जाए तथा किसानों को वैकल्पिक खेती से जोड़ने के लिए 27 फरवरी को सभी पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की जाए।
इस ग्राम सभा में किसानों से चर्चा कर उनकी रुचि और क्षेत्र की मिट्टी के अनुसार उपायुक्त खेती, सिंचाई, मत्स्य पालन एवं पशुपालन पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बोरी बांध योजना पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने क्षेत्रीय आकलन कर ग्रामीण इलाकों में बोरी बांध निर्माण की संभावनाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंडों में लाभुकों का वेरिफिकेशन कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जन वितरण प्रणाली के तहत राशन और सोना सोबरन धोती-साड़ी एवं लुंगी वितरण योजना की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शत-प्रतिशत लाभुकों को राशन तथा सोना सोबरन धोती-साड़ी एवं लुंगी वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वहीं, उन लैम्प्स-पैक्स क्षेत्रों में जहां अतिरिक्त गोदाम की आवश्यकता है, वहां 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकृत किसानों का शीघ्र वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने तथा साइकिल वितरण योजना के तहत सभी पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण करने के निर्देश दिए गए।
जेएसएलपीएस समूहों को क्रेडिट लिंकेज से जोड़कर पूरी तरह से क्रियाशील बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया। पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पंचायत स्तर पर 14वें एवं 15वें वित्त के तहत स्थापित पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा