Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार देर रात को मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया। क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद बाइक सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दीप विहार की तरफ आने वाले है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया। क्राइम ब्रांच की टीम ने जैसे ही बाइक पर सवार इन बदमाशों को देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी। इधर जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस टीम की तरफ से दो राउंड गोलियां चलाईं, जो कि एक बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। बदमाश को घायल हालत में नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भेज गया और आगे की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मुठभेड़ में बाइक सवार तीनों बदमाशों को दबोच लिया।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, उन्होंने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपितों की पहचान हरियाणा निवासी प्रिंस, अतुल उर्फ मोंटी उर्फ जैकी और रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 2 देसी कट्टे, 5 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। जांच में पता चला है कि प्रिंस 9वीं कक्षा तक पढ़ा है। वह करीब छह महीने पहले रोहन के माध्यम से अतुल उर्फ मोंटी के संपर्क में आया। आपराधिक दुनिया में अपनी पहचान बनाने की चाहत में वह अतुल के साथ मिलकर हत्या करने के लिए तैयार हो गया। वहीं अतुल के ऊपर पहले से दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, फायरिंग, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट, चोरी आदि के सात मामले दर्ज है। जबकि रोहित के ऊपर हत्या, लूट, झपटमारी, चोरी के 06 मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े थे और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी