अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पलामू, 22 फ़रवरी (हि.स.)।केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ शनिवार को पलामू जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और युवा अधिवक्ता रूचिर कुमार
विरोध दर्ज करते युवा अधिवक्ता रूचिर तिवारी एवं अन्य


पलामू, 22 फ़रवरी (हि.स.)।केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ शनिवार को पलामू जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और युवा अधिवक्ता रूचिर कुमार तिवारी ने इस विधेयक को अधिवक्ता विरोधी बताया।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक अधिवक्ताओं के अधिकारों और स्वतंत्रता को बाधित करता है तथा संविधान के अनुच्छेद 19(1) का उल्लंघन करता है। इसके कठोर और अस्पष्ट प्रावधानों से न केवल अधिवक्ताओं को बल्कि उनके मुवक्किलों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

तिवारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के अधिकारों को कुचलकर कानून के राज को समाप्त कर नौकरशाही हावी करना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिवक्ता समाज इस विधेयक को कभी स्वीकार नहीं करेगा और इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।

विरोध प्रदर्शन में सुधा कुमारी, आलोक कुमार तिवारी, रामजीत राम, सोहेल अख्तर, रणजीत सिंह, प्रभु कुमार शर्मा, अजेस चौहान, अभय कुमार, रविंद्र राम, राधेश्याम जयसवाल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार