Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पूर्वांचल विवि को 7.13 करोड़ की राशि, यूपी का एकमात्र विवि जिसे मिला डीएसटी पर्स अनुदान
जौनपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-2025 आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह और डीएसटी पर्स की टीम सम्मानित होगी।
विश्वविद्यालय की मीडिया विभाग से शनिवार को यह जानकारी मिली है। कुलपति के साथ सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी एवं डॉ. काजल डे हैं। इस वर्ष पूरे देश में नौ विश्वविद्यालयों को यह अनुदान प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश से यह प्रतिष्ठित अनुदान पाने वाला पूर्वांचल विश्वविद्यालय अकेला है।
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित प्रमोशन ऑफ यूनिवर्सिटी रिसर्च एंड साइंटिफिक एक्सीलेंस अनुदान के अंतर्गत 7.13 करोड़ रुपये प्रदान किया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस असाधारण उपलब्धि को विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने वाला और उत्तर प्रदेश को विज्ञान एवं नवाचार में अग्रणी स्थान पर स्थापित करने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय का इस परियोजना के लिए चयन इसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और ज्ञान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है, जो न केवल संस्थान बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। इसमें होने वाले अनुसंधान में एक नई ऊर्जा मिलेगी और विशेष रूप से सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन ऊर्जा और उन्नत बैटरी प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक शोध होगा। प्रो. वंदना सिंह और उनकी टीम की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र