Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र यशराज का आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू)में ड्यूल डिग्री के लिए चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर कम्बोज ने इस उपलब्धि के लिए छात्र यशराज को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शनिवार को कहा कि छात्र यशराज का आस्ट्रेलिया के शीर्ष विश्वविद्यालय में चयन होना गौरव की बात है। यह विश्वविद्यालय में अपनाएं जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है। विश्वविद्यालय निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर में प्रयासरत है। एचएयू शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। यहां के विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई के लिए ही नहीं जाते बल्कि विदेशी छात्र भी यहां पढ़ाई के लिए आते हैं। विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीनतम तकनीकों में प्रशिक्षित करने के लिए हकृवि ने विश्व प्रसिद्ध अनेक विश्वविद्यालयों व शोध संस्थानों के साथ अनुबंध किए हैं। कुलपति ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किए गए समझौते के तहत विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।इसी संदर्भ में छात्र यशराज एचएयू के कालेज ऑफ एग्रीकल्चर कौल में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। यशराज एक वर्ष वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू) में अध्ययन करेगा। उपरोक्त दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा छात्र को ड्यूल डिग्री प्रदान की जाएगी। वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में साऊथ एशिया की क्षेत्रीय निदेशक नम्रता यशराज का मार्गदर्शन करेंगी।छात्र यशराज कैथल जिले के पूंडरी का रहने वाला है। उनके पिता का नाम कृष्ण कुमार व माता का नाम नीलम रानी है। यशराज के पिता पोल्ट्री फार्म का कार्य करते हैं वहीं माता नीलम रानी ग्रहणी हैं। यशराज और हिमांशु दो भाई हैं। छात्र यशराज ने इस उपलब्धि का श्रेय कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, एग्रीकल्चर कॉलेज, कौल के प्राचार्य डॉ. ओपी चौधरी, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा व डॉ. आशा क्वात्रा को दिया है। यशराज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच उपलब्ध करवाने पर विश्वविद्यालय का भी धन्यवाद किया है। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, व एसवीसी कपिल अरोड़ा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर