Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उधमपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस स्टेशन रामनगर को ईशान वर्मा पुत्र लेफ्टिनेंट पवन कुमार निवासी वार्ड नंबर 05 रामनगर उधमपुर से शिकायत मिली कि कुछ अज्ञात चोरों ने वार्ड नंबर 05 रामनगर में स्थित दुर्गा माता मंदिर से एक नथ (सोना), दो टिक्का (सोना), दो छतर (चांदी) चुरा लिए हैं। इस संबंध में पीएस रामनगर में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 22/2025 दर्ज किया गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएचओ पीएस रामनगर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम को चोरी के मामले को सुलझाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने कई संदिग्धों को पकड़ा और उनसे लगातार पूछताछ की। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति रोहित पुरी पुत्र राजेंद्र प्रकाश निवासी वार्ड नं. 01 रामनगर ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी व्यक्ति के कबूलनामे पर पुलिस टीम द्वारा चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता