Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। शहर के साथ लगते गांव बीघड़ के समीप एक तेजगति ट्रैक्टर-ट्राली ने कार में टक्कर दे मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर फतेहाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बनगांव निवासी शमशेर कुमार ने कहा है कि वह धांगड़ कालेज में सुरक्षा गार्ड लगा हुआ है। गत दिवस वह अपने ताऊ के बेटे राजीव पुत्र रामजी लाल के साथ शादी में फतेहाबाद आए हुए थे। रात को राजीव अपनी कार में सवार होकर फतेहाबाद से वापस गांव जा रहा था जबकि वह अपने मोटरसाइकिल पर उसके पीछे-पीछे जा रहा था। जैसे ही वह गांव बीघड़ से भोडिय़ा रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रही एक ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और राजीव की गाड़ी को क्रॉस करते हुए कंडक्टर साइड में जोरदार टक्कर दे मारी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। शमशेर ने बताया कि उसने गंभीर रूप से घायल राजीव को कार से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के अस्पताल में दाखिल करवाया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद वह राजीव को हिसार के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा