बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वन अमला मौके पर
वन विभाग की टीम मौके पर जांच में जुटी
बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत वन अमला मौके पर


उमरिया, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को फिर एक बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

वन विभाग को सूचना मिलते ही पाली एसडीओ अपने अमले के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है ।

पाली एसडीओ दिगेन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं, मृत बाघ का शव पाली रेंज के करकटी बीट से सटे राजस्व क्षेत्र में पाया गया है। हम लोग डॉग स्क्वायड बुलाकर पता करने में लगे हैं।

बाघ पूर्ण वयस्क है और लगभग 2 दिन पूर्व इसकी मौत हुई होगी। अभी इसका पोस्टमार्टम नही हुआ है इसलिये इसके मौत के कारणों का सही पता नही चल पा रहा है वहीं नर है या मादा इसका भी पता पोस्टमार्टम के बाद चल सकेगा।

गौरतलब है कि सामान्य वन मण्डल का पाली और घुनघुटी रेंज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटा हुआ होने के कारण बाघों का मूवमेंट दोनो रेंज में लगातार बना रहता है और इस क्षेत्र में शिकारी भी सक्रिय रहते हैं, लेकिन सामान्य वन मण्डल का अमला सघन गश्त नही करता है जिसके चलते कई घटनाएं हो चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी