Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 22 फ़रवरी (हि.स.)। हाथरस रोड पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के निकट शनिवार काे हुए सड़क हादसे में भाई के साथ स्कूल से घर लौट रही बाइक सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल है,जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बताया कि गुलाब नगर टेढ़ी बगिया निवासी शहजाद, अपनी बहन नरगिस (14),शहनाज (12) और पड़ोसी छात्रा पीहू (12) को बाइक पर बैठाकर स्कूल से वापस लौट रहा था। शहजाद मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के पास रिक्शा को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ने पर बाइक गिर गयी। इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन तीनों छात्राओं को रौंद दिया, जिससे सभी की मौत हो गई। शहजाद गंभीर रुप से घायल है। तीनाें छात्राएं केजीवी विद्यालय इगलास में पढ़ती थी।
दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, कोतवाल सत्येंद्र राघव, अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि तीनों छात्राएं मृत अवस्था में आई थी। उनके शव को हाथरस भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना