चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ में हजारों बच्चों की रही भागीदारी, देशभर से आए मेहमानों ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया
बीकानेर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन के तत्वावधान में पहली बार दो दिवसीय चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ शनिवार को रेलवे ग्राउंड में शुरू हुआ। पहले दिन हजारों की संख्या में पहुंचे बच्चों ने फेस्टिवल का जमकर लुत्फ उठाया। देशभर से आए मेहमानों ने बच्चो
चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ में हजारों बच्चों की रही भागीदारी, देशभर से आए मेहमानों ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया


बीकानेर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन के तत्वावधान में पहली बार दो दिवसीय चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू-गूजा’ शनिवार को रेलवे ग्राउंड में शुरू हुआ। पहले दिन हजारों की संख्या में पहुंचे बच्चों ने फेस्टिवल का जमकर लुत्फ उठाया। देशभर से आए मेहमानों ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। पूरे स्टेडियम को बच्चों के लिए आकर्षक तरीके से सजाया गया। अलग-अलग क्षेत्रों के प्रकाशकों ने बच्चों के साहित्य की पुस्तकों को प्रदर्शन और विक्रय किया।

इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश तथा जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि चिल्ड्रन फेस्टिवल में बच्चों को अपनी प्रतिभा दर्शाने के अवसर मिलेंगे। बच्चे यहां से नया ज्ञान सीखकर जाएंगे, जो आने वाले समय में लाभदायक साबित होगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि चिल्ड्रन फेस्टिवल बड़ों द्वारा बच्चों के लिए किया गया एक प्रयास है। बच्चे पूरे उत्साह के साथ इसका आनंद लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य शत-प्रतिशत समर्पण के साथ करना चाहिए, यह सफल होने की पहली कुंजी है।

चिल्ड्रन फेस्टिवल के पहले दिन दिल्ली के दीपांकर रैना के साथ हजारों बच्चों ने ‘आजू गूजा’ गीत के साथ जमकर नृत्य किया। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था। जयपुर की मन्नू और श्रेया की टीम ने बच्चों के साथ ड्रम सर्किल कार्यक्रम किया। दिल्ली की सुनीता कपूर ने ग्लास पेंटिंग, पेबल पेंटिंग और पेपर बेग एम्बाॅसमेंट तथा अहमदाबाद के वृद्धि पटेल ने पोट्री-क्ले, दिल्ली की नम्रता ने डूडलिंग, भाविक ने राॅक बेलेंसिंग, सार्थक लूथरा ने आरिगेमी और जोधपुर के युवा कलाकार दिगपाल सिंह ने गिटार पर लोकगीतों की प्रस्तुति दी।

फेस्टिवल में पपेट्री, स्टोरी टेलिंग, थिएटर, चित्रकला, माइम, पाॅटरी मेकिंग, ऑरिगेरी, क्लाॅउन, जादूगर, ब्रेन टीजर, वेंट्री लोकिस्ट, कावड बाॅयोस्कोप, फोक म्यूजिक एवं नृत्य से जुड़े 50 से अधिक आर्टिस्ट बीकानेर आए हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान जयपुर के अनुरंजन थिएटर ग्रुप द्वारा ‘उपहार’ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान दिल्ली की कठपुतली कलाकार जयश्री ने कठपुतली का प्रदर्शन किया।

फेस्टिवल के दौरान विभिन्न प्रकाशकों की बाल साहित्य की पुस्तकें भी आकर्षण का केन्द्र रही। इनमें प्रथम, नेशनल बुक ट्रस्ट, एकलव्य, अमर चित्र कथा, आदिदेव, राजकमिक्स और काॅलास्टिक आदि प्रमुख हैं। पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चों ने इन पुस्तकों का अवलोकन किया। रीडिंग काॅर्नर में भी बड़ी संख्या में बच्चे दिनभर मौजूद रहे। बच्चों ने विभिन्न पुस्तकों के लेखकों के साथ संवाद भी किया।

बच्चों के लिए बनाया गया उधम ओलम्पिक काॅर्नर भी आकर्षण का विशेष केन्द्र रहा। बच्चों ने यहां पारम्परिक खेलों का लुत्फ उठाया। बच्चों के लिए वाॅल क्लाइंबिंग की व्यवस्था रखी गई। इसके साथ लांग मेन, जादूगर, रावण हत्था वादन जैसे कार्यक्रम भी आकर्षण का केन्द्र रही। फेस्टिवल के दौरान बच्चों के खाने क लिए किसी प्रकार की प्रोसेस्ड पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक आदि जंक फूड का विक्रय नहीं किया गया।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त मनीष मयंक, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, कोषाधिकारी धीरज जोशी, मलंग फोक फाउंडेशन के गोपाल सिंह, शिक्षा अधिकारी सुनील बाेड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चिल्ड्रन फेस्टिवल का समापन रविवार को होगा। प्रातः 10 से सायं 7 बजे तक आमजन के खुला रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव