Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर मतदान दल को किया रवाना
जांजगीर-चांपा, 22 फरवरी (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे चरण के लिए रविवार 23 फरवरी को मतदान होगा। जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ और बलौदा के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय बलौदा के डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय एवं पामगढ़ से सुबह मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे सहित अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर ,पुष्प भेंट कर रवाना किया गया। मतदान 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस दौरान सर्व एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी