Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। गांव करसिंधू के तालाब में शनिवार को एक साधु का शव तैरता हुआ मिला। शव की पहचान बाबा किरड़ाई नाथ उर्फ जगदीश (50) निवासी गांव दरियापुर के रूप में हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकलवा कर उसे नागरिक अस्पताल सफीदों पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव करसिंधू में स्थित मंदिर में बाबा किरड़ाई नाथ उर्फ जगदीश पिछले काफी समय से रह रहा था। वह पिछले कई दिनों से गायब था। लोगों ने सोचा कि कहीं गया होगा और वह आ जाएगा। इस मंदिर के साथ में ही तालाब लगता है। आशंका जताई जा रही है कि वह पैर फिसलकर इस तालाब में गिर गया। किसी को भी इस बात का पता नहीं चला। शनिवार सुबह इस तालाब के पास से गुजरते हुए किसी ने देखा कि तालाब में कोई शव तैर रहा है और उसने भगवा कपड़े पहने हुए हैं। उसने इस बात की सूचना गांव के चौकीदार कर्मबीर सिंह को दी। चौकीदार ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस सफीदों को दी।
सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकवाया। शव की पहचान बाबा किरड़ाई नाथ उर्फ जगदीश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इस मामले में सदर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर वे यहां पर पहुंचे थे। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में करवाकर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा