Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जूनागढ़, 22 फ़रवरी (हि.स.)। गिरनार पर्वत की तलहटी में शनिवार से चार दिवसीय महाशिवरात्रि मेला का आरंभ हो गया। भवनाथ महादेव मंदिर पर ध्वजारोहण के बाद मेला को विधिवत शुरू कराया गया। आगामी चार दिनों तक भवनाथ क्षेत्र में नागा संन्यासियों, साधु-संतों और लाखों श्रद्धालु मेला में उमड़ेंगे। भजन, भोजन और भक्ति के इस संगम में लोक कलाकार श्रद्धा-भक्ति की गंगा प्रवाहित करेंगे।
महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हरिगिरी महाराज, जगतगुरु महेन्द्रानंद गिरी महाराज, इंद्राभारती बापू, मुक्तानंद बापू, महामंडलेश्वर हरिहरानंद भारती महाराज, बुद्धगिरी महाराज समेत जूनागढ़ के कलक्टर अनिल राणावसिया, पुलिस अधिकक्षक समेत अधिकारी भावनाथ मंदिर के प्रांगण में मौजूद रहे।
लोक कलाकार बांधेंगे समां
महाशिवरात्रि के मेले में सौराष्ट्र समेत समग्र गुजरात के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 22 फरवरी को मीनराज शैक्षणिक परिसर की ओर से टिप्पणी रास होगा। अंधजन मंडल जूनागढ़ की ओर से भजन आयोजित होगा। जयदीप गढवी, नरेश रावल, सागर काचा, दिव्येश जेठवा, मयूर दवे आदि कलाकार एक दिन में 7 कार्यक्रमों में भजनों की प्रस्तुति करेंगे। 23 फरवरी को जीतू दाद, विपुल त्रिवेदी, राजू भट्ट, दर्पित दवे, विक्रम लाबडिया, राजदान गढवी और हेमंत चौहाण भजनों की प्रस्तुति देंगे। 24 फरवरी को प्रख्यात अघोरी म्यूजिक लोगों को भजनों से भाव-विभोर करेंगे। इसी प्रकार 25 फरवरी को चोरवाड के प्रख्यात भवानी टिप्पणी रास का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा श्री आती क्षत्रिय रास मंडल मालीयाहाटी की ओर से ढाल-तलवार रास की प्रस्तुति होगी। राजभा गढवी साहित्य की बात और भजन रास प्रस्तुत करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था
मेला के दौरान बस स्टेशन से भवनाथ तलहटी तक 70 मिनी बस की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों के लिए इसका किराया महज 25 रुपये होगा। जूनागढ़ विभाग की 180 बड़ी बस और अन्य विभागों की 30 मिनी बस मिलाकर कुल 210 बस सेवा देगी। अहमदाबाद, भुज, राजकोट, मोरबी, जामनगर, द्वारका, खंभालिया, जामजोधपुर, पोरबंदर, सोमनाथ, उना, महुवा, भावनाथ और अमरेली जैसे शहरों से जूनागढ़ के लिए विशेष बस की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए चार जिलों के 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मेला क्षेत्र में तैनात है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय