Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भौतिकी विभाग ने किया खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की ओर से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर और 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, तीन पैरों वाली दौड़, नींबू और चम्मच दौड़, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज जैसी विविध स्पर्धाएं शामिल रही।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने शनिवार को विजेताओं को बधाई दी और कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास बढ़ाने और शारीरिक विकास का एक महत्वपूर्ण साधन है। विश्वविद्यालय सभी विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हर विद्यार्थी को अपने जीवन में कम से कम एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए।प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों में ऋषिका, संजना, सीनू, हेमंत, यमन, हर्ष, निधि, किस्मत, हेमंत सिंहमार, जतिन मित्तल, अंतू, किशीता, ज्योति पूनिया, सिमरन, निकिता, गौरव, संयम, रजत, प्रेरणा, शुभम, मुस्कान, मनजीत, गरिमा, शकुंतला, कनिका पूनिया, कनिका रानी, दीपक सैनी, मोहित गुलाटी, गोविंद सोनी, दीक्षा, बिजेंद्र और निशा शामिल हैं।इसके साथ ही, क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया, जिसमें रिसर्च स्कॉलर्स की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र सिंह कुंडू ने बताया कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के शारीरिक विकास और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। भौतिकी विभाग संगठन की अध्यक्षा प्रो. नीतू अहलावत ने इन खेल प्रतिस्पर्धाओं को खिलाड़ियों के बीच आपसी सौहार्द और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत करने का एक प्रयास बताया। यह खेल आयोजन भौतिकी विभाग संगठन की अध्यक्ष प्रो. नीतू अहलावत, डॉ. हरदेव सिंह सैनी, डॉ. विवेक गुप्ता, प्रेसिडेंट मंजीत सिंह, कनिका रानी और अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो. देवेंद्र मोहन, प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. आशीष अग्रवाल, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. रवि भाटिया, डॉ. जोगिंदर, डॉ. साहिल, अनूप सिंह तथा अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर