Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के लॉ छात्रों ने वाराणसी के गर्ल्स हॉस्टल में मृत पाई गई नीट अभ्यर्थी स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज से अंबेडकर चौराहे तक पैदल मार्च कर अंबेडकर प्रतिमा के पास विरोध जताया। छात्रों का कहना है कि इस घटना ने प्रवासी छात्राओं में असुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की, साथ ही लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने डिजिटल कैंपेन और पोस्टर-बैनर के जरिए इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही।
सोसाइटी रिफॉर्म मूवमेंट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2025) पर गोरखपुर में जागरूकता अभियान आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें छात्राओं को कानूनी अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी। संगठन ने प्रशासन से प्रवासी छात्रों के लिए ट्रस्ट-बूस्टिंग पहल और पुलिस की जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय