Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-डीसीआरयूएसटी, मुरथल के 12 विद्यार्थियों
का चयन हुआ
सोनीपत, 22 फ़रवरी (हि.स.)। दीनबंधु
छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के 12 विद्यार्थियों का चार
कंपनियों में चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों में से 3 को 6 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज
मिलेगा, जबकि 6 विद्यार्थियों को 3 लाख रुपए, 2 विद्यार्थियों को 4.5 लाख रुपए व एक
विद्यार्थी को 3.6 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिलेगा।
शनिवार
को कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने शनिवार को चयनित 12 विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल
भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान
वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से होती हैं। विद्यार्थी किसी भी शिक्षण संस्थान
के ब्रांड एंबेसडर होते हैं। हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बहुत ही प्रतिभावान
हैं, यहीं कारण है कि विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित
कंपनियों में कार्यरत हैं।
कुलपति
प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि पढाई के दौरान ही अधिक
से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट करा दी जाए, ताकि वे देश व समाज के विकास में अपना
योगदान दे सके। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक
सदुपयोग करके अपने अभिभावकों की इच्छा को पूर्ण करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि
देश की प्रतिष्ठित कंपनी एलएंडटी प्राइवेट लिमिटेड में ईसीई की स्मृति सांगवान,मैकेनिकल
इंजीनियरिंग के निखिल व सिविल इंजीनियरिंग के तुषार लठवाल का चयन हुआ है। एलएंडटी प्राइवेट
लिमिटेड में चयनित विद्यार्थियों को 6 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिलेगा।
कुलपति
प्रो. सिंह ने कहा कि नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन कंपनी में सिविल इंजीनियरिंग के बरतेजपाल
कौर व राहुल शर्मा का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को 4.5 लाख रुपए का वार्षिक
पैकेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाई टेकनेक्शट इंजीनियरिंग में इलैक्टि्रकल इंजीनियरिंग
के अतुल, ईसी के अमन, हर्ष गुप्ता, हिमांशु राव व सिविल इंजीनियरिंग के आकाश व आदित्य
प्रकाश का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना