Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 22 फरवरी (हि.स.)। पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को दुर्घटनावश बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक सैनिक घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में जंग लगा पुराना मोर्टार बरामद किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर के नांगी-ताकेरी इलाके में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जब सेना के जवान गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रखने से एक सैनिक घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी होती हैं जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं और इससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों को आज दोपहर क्षेत्र में गश्त के दौरान सुरनकोट इलाके के फजलाबाद गांव में जंग लगा मोर्टार शेल मिला। इलाके की तुरंत घेराबंदी कर मोर्टार शेल को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह