16,732 फुट ऊंचाई पर महाराज शिवाजी की पताका फहरा कर प्रथम भारतीय बने अजीत
मुंबई, 22फरवरी ( हि.स.)। महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के कल्याण तहसील के कोलिवाली गांव के पहलवान बलिराम महादु करभारी के पुत्र अजीत करभारी को ब्रिगेडियर नियुक्त किया गया है। सौरभ सिंह शेखावत (सेवानिवृत्त) ने -36°C तापमान में रूस के एरोग्लाड कोलोम्ना
Shivaji,s flag a height of thousands feet


मुंबई, 22फरवरी ( हि.स.)। महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के कल्याण तहसील के कोलिवाली गांव के पहलवान बलिराम महादु करभारी के पुत्र अजीत करभारी को ब्रिगेडियर नियुक्त किया गया है। सौरभ सिंह शेखावत (सेवानिवृत्त) ने -36°C तापमान में रूस के एरोग्लाड कोलोम्ना में एल 410 विमान से 5100 मीटर (16,732 फीट) की ऊंचाई पर शिव छत्रपति शिवाजी महाराज का ध्वज फहराकर बहादुरी से शिव छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस प्रकार अजीत पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं।

सह्याद्रि प्रतिष्ठान नामक संस्था के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष तथा नागरिक सुरक्षा नवी मुंबई समूह ठाणे के पूर्व मुख्य क्षेत्र अधिकारी और ठाणे शहर के वर्तमान विधायक संजय केलकर ने आज सबसे पहले अजीत करभारी को सम्मानित किया और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर एनएसडी के उप मुख्य क्षेत्र अधिकारी (क्षेत्र 2 कल्याण) रमेश गोरे और उप मुख्य क्षेत्र अधिकारी (क्षेत्र 3 अंबरनाथ) कमलेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

अजीत करभारी ठाणे नागरिक सुरक्षा बल में मुख्य वार्डन के पद पर आसीन हुए हैं। महाराष्ट्र के अजीत करभारी ने कर्नल कोस्त्या क्रिवोशेव (27000 जंप मास्टर - रूसी सेना स्काईडाइव चीफ इंस्ट्रक्टर - आर्मी बेस) और मित्र यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन (यूएसए) स्काईडाइविंग प्रशिक्षक राहुल देसाई (डाकरे) के मार्गदर्शन में यह सलामी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा