Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वीचम्पारण,22फरवरी(हि.स.)।एसपी स्वर्ण प्रभात ने जमीन कारोबारी हत्याकांड मामले काे लेकर शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत उन्होने हत्याकांड में शामिल अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।उ
शुक्रवार की शाम बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरूखा गांव के समीप बेतिया-मोतिहारी मार्ग पर अज्ञात अपराधियो ने हरसिद्धि से लौट रहे मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ला वार्ड नंबर 32 निवासी जमीन कारोबारी कृष्णा सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि एएसपी सदर शिवम धाकड़ के नेतृत्व में एसआईटी की तीन अलग अलग टीम छापेमारी में जुटी है। पैसे की लेनदेन को लेकर हत्या होने की आशंका है।मौके से एफएसएल की टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य संग्रह किया है। एसआईटी टीम को भी महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं।इस दिशा में अनुसंधान जारी हैं।जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।यहां बता दे कि मृतक के पुत्र के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार