Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई-सुंदरपुर हाइवे पर शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 50 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलना गांव निवासी मनोज पांडेय शनिवार दोपहर करीब एक बजे बाइक से कैलहट से जमुई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जमुई-सुंदरपुर हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए और गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक बिना रुके फरार हो गया। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चुनार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस मिर्जापुर भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर निगरानी बढ़ाने और यातायात नियमों के सख्ती से पालन कराने की मांग की।
चुनार पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा