Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 22 फरवरी (हि.स.)। राजातालाब और मिर्जामुराद पुलिस ने संयुक्त अभियान में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधिक गिरोह के सरगना को चंदापुर बाजार गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पचाई थाना राजातालाब निवासी बदमाश के खिलाफ शिवपुर, रोहनिया, राजातालाब थाने में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। शनिवार को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एसीपी राजातालाब के अगुवाई में राजातालाब व मिर्जामुराद पुलिस गश्त के लिए निकली थी। सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने इनामिया गैंग लीडर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की गिरफ्तारी में राजातालाब प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी और उनकी पुलिस टीम शामिल रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी