Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान पुलिस अकादमी का पदक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना सहित 15 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्यों के लिए डीजीपी डिस्क, 15 अधिकारी एवं कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट एवं 9 को उत्कृष्ट सेवा चिह्न पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर निदेशक आरपीए सेंगाथिर ने कहा कि आज का दिन मेहनत एवं समर्पण का सम्मान करने, कर्तव्य परायणता को सलाम करने एवं राजस्थान पुलिस के प्रति निष्ठा से काम में जुटे रहने वालों को पुरस्कार के रूप में एक पहचान देने का है। सभी विजेताओं ने औरों से अलग हटकर मनोयोग से कार्य करते हुए असाधारणता का परिचय दिया है।
एडीजी सेंगाथिर ने कहा कि आपने आम से खास के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। ये पदक आपके विलक्षण प्रतिभा का प्रतीक है। इसलिए राजस्थान पुलिस द्वारा आपको खास सम्मान दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी ने हमारी सेवा की शुरूआत परेड मैदान में शपथ लेकर की है। इस परेड ग्राउण्ड ने ही हमें साधारण आदमी से पुलिस अधिकारी में तब्दील किया है।
सेंगाथिर ने कहा कि हम समाज में पीड़ित एवं अधिकारों से वंचित कमजोर वर्गों के लिए कार्य करें। सेवा करने के भाव से बढ़ा हाथ किसी पीड़ित को बहुत संबल दे सकता है। इससे न केवल आत्म-संतुष्टि का भाव आता है बल्कि अपने होने की सार्थकता एवं पूर्णता की अनुभूति भी होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारी घुडसवारी टीम का निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें 10 मैडल 05 ट्रॉफी, बैस्ट घुडसवार और बैस्ट हॉर्स का मैडल, महिला पाईप बैण्ड का गोल्ड मैडल एवं बेस्ट कन्डक्टर गोल्ड मेडल, ब्रास बैण्ड का सिल्वर मेडल प्राप्त करना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। आरपीए की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने एवं गत वर्षों में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनाने में यहां पदस्थापित प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी का अक्षुण्ण योगदान है।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक आरपीए प्रदीप मोहन शर्मा सहित राजस्थान पुलिस अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश