Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग मुख्यालय में आकाशवाणी केंद्र जगदलपुर के तेलीमारेंगा स्थित रिले केंद्र का टावर कल गिर गया। टावर गिरने के कारण आकाशवाणी का रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है। नया टावर खड़ा करने में दो से तीन माह का समय लग सकता है। लगभग 50 वर्ष पुराने इस टावर की ऊंचाई 168 मीटर थी। प्रसार भारती द्वारा टावर गिरने के घटना की जांच की जाएगी। घटना के समय रिले केंद्र में ड्यूटी पर रहे इंजीनियर प्रफुल्ल पन्ना ने बताया कि, घटना के समय तेज हवा चलने जैसी स्थिति भी नहीं थी। जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। आकाशवाणी केंद्र के निदेशक बलवीर कच्छ से प्रसारण की स्थिति को लेकर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे